लॉक डाउन से परेशान हो रहे हैं मरीज के लिए आगे आये नवयुवक संघ संयोजक

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा थाना अंतर्गत चरक्कपत्थर के राज कुमार टूड्डू  ने झाझा के नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ को फोन कर सूचना दिया कि हमारा तीन महीने की बच्ची का तबियत काफी खराब हो गया है और हम झाझा आऐ हुऐ हैं लेकिन कोई निजी अस्पताल नहीं खुला हैं। सरकारी अस्पताल देखने के लिए तैयार नहीं है।आपका नाम काफी सुना था तो लोगों से आपके विषय में पूछने पर आपका मोबाइल नंबर दिया। आप कुछ कीजिए।मैने अविलंब अपने स्तर से first aid हेतू  senior compounder मनोज जी को फोन कर बच्ची को देखने के लिए निवेदन किया और वो बेहिचक मानवता के लिए इलाज हेतू हा भी भर दिऐ। हमने सभी को अपने साथ लेकर उनके आवास बोसबगान पहुँच गया। इलाज शुरू कर दिया गया। घंटो इलाज के उपरांत बच्ची को होश आया और परिजन को थोड़ी राहत। ईश्वर की कृपा से बच्ची अभी ठीक है लेकिन सरकार को ऐसे मामलों पर पहल करने की आवश्यकता जरूरी है।अन्यथा स्थिति भयावह होने लगेगी। इस नेक कार्य में भाई विनोद यादव (उर्फ) फुटल कपार का सराहनीय योगदान रहा। हम सभी ने सारे जरूरी दवाई मुहैया करा कर उन्हें घर को भेज दिया वही मोके पर रिटायर्ड आर्मी बीके यादव मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट