झाझा विधायक और उसके भतीजे गुड्डू यादव पर दलित युवक से मारपीट व घर मे कैद करने का आरोप

जमुई, झाझा ।।  झाझा में स्थानीय विधायक और उसके भतीजे की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली। एक दलित समाजसेवी निरंजन पासवान उर्फ मुन्ना को  पकड़कर बहुत बुरे तरीके से पीटा और उसे अपने घर में कैद कर रखा।देर शाम में पुलिस मुन्ना पासवान को विधायक के आवास से छुड़ाकर लायी।

ज्ञात हो कि विधायक के भतीजे का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें हत्या जैसे मुकदमा भी शामिल है।व्यवसायियों का भयादोहन करना इसकी पुरानी आदत रही है।कई बार जेल की हवा खाने के बाद भी यह नहीं सुधरा है और  लगातार  गुड्डू यादव झाझा में अपराधिक कृत्यों के पीछे प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार रहता है साथ ही इसके सभी गैर वाजिब कार्यो को इसके विधायक चाचा का मौन समर्थन रहता है।लेकिन इस बार इसने एक गरीब और संघर्षशील दलित युवक मुन्ना पासवान को अपना शिकार बनाया है और यहाँ तक कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। मुन्ना पासवान एक सरल ,सामाजिक और धार्मिक  व्यक्ति है जो हमेशा जरूरतमंद की सेवा में लगा रहता है।इसीलिये इस बार पुलिस अवश्य ही निष्पक्ष तरीके से अनुसंधान करेगी और उसकी गलती की सजा उसे जरूर  मिलेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट