
युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान
- Hindi Samaachar
- Jul 31, 2018
- 455 views
वाराणसी । बुटराड़ी के जंगल में एक युवक अपने ही शर्ट का फंदा बनाकर पेड़ से बांधकर अपनी जान गवा दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार्यवाही चल रही है।
मूल रूप से पछाला मोहल्ला बुढ़ाना निवासी संजय शर्मा (42) पुत्र महेंद्र शर्मा वर्तमान में शामली के रेलपार क्षेत्र में रह रहा था। साल 1998 में संजय की पत्नी की मौत हो गई थी और ससुराल पक्ष ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में संजय जेल में भी रहा और वर्तमान में जमानत पर बाहर था। पुलिस के अनुसार संजय ने मंगलवार सुबह बुटराड़ी गांव के जंगल में धर्मवीर के नलकूप के पास अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खेत में काम से पहुंचे धर्मवीर ने शव लटकता देखा तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को और फिर पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार संजय ने सोमवार शाम को अपने ताऊ समेत कई रिश्तेदारों को फोन कर कहा था कि दहेज हत्या के मामले में वह हाइकोर्ट से बरी हो गया है। वह काफी रो रहा था। दूसरी पत्नी से संजय के दो बेटे हैं। वह ऊर्जा निगम में एसएसओ था, लेकिन दहेज हत्या के मामले के चलते नौकरी चली गई थी।वर्तमान में ऊर्जा निगम में संविदा कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। मौके पर चर्चा रही कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में था। एसआइ कर्मवीर ने बताया कि दहेज हत्या के केस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आत्महत्या करने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका। जांच चल रही है।
रिपोर्टर