कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप

नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज, भदोही ।। कोतवाली क्षेत्र के मिर्ज़ापुर रोड गोपीगंज कालीदेवी प्राइमरी पाठशाला स्कूल के बगल कबाड़ी की दुकान में रहस्यमय परिस्थिति में लगी आग हजारों का हुआ नुकसान।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रामनारायण साहू निवासी पसियांन मोहाल गोपीगंज एक ब्यक्ति की खाली जमीन को लेकर वही पर कबाड़ रखकर कार्य करता है। वहां के लोगो ने बताया कि लाकडाऊन होने की वजह से कोई वहां पर रहता नही था। जब आग लगी तो बगल में मौजूद ठेले वाले ने नगर पालिका परिषद द्वारा चलाया जा रहा भोजन वितरण में मौजूद सभासद मोहित उमर से फोन कराकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया इस बीच पालिका की खड़ी टैंकर को पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने अपने कर्मचारियों को भेजकर स्वयम आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती काफी कबाड़ जलकर राख हो चुका था किसी तरह आग पर काबू पाया गया। कोतवाली में सूचना दी गयी मौके पर पहुंचे चौकी इन्चार्ज दयाशंकर ओझा ने मामले की तहकीकात में लगे है कि आग कैसे लगी। सूत्रों से जानकारी हुई कि जमीन के मालिक ने कई महीनों पूर्व ही जमीन खाली करने को कहा था पर वह आनाकानी करता रहा। बताते चले कि इसके पहले भी कबाड़ की दुकान में आग लग चुकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट