खून से लथपथ मिली किशोरी की उपचार से पूर्व मौत

वाराणसी । गाजीपुर जिले के एक गांव के बाहर झाड़ियों में से अजीब सी आवाज आ रही थी। लोग पास गए तो उन्होंने जो नजारा देखा उसके बाद सभी सन्न रह गए। गांव में सनसनी मच गई। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची तो दृश्य देख कर हैरान रह गई वहां खून से लथपथ एक युवती पड़ी कराह रही थी । 

झाड़ियों में से खून से लथपथ स्थिति में गांव की ही किशोरी मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसकी गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे। वह मंगलवार सुबह घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी थी। उसी किशारी की तलाश में लोग गांव के बाहर झाड़ियों की तरफ आए थे। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जिले के जमानिया कोतवाली के तियरी गांव में घटी इस घटना से हड़कंप मच गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने उसके साथ गैंगरेप किया और साक्ष्य छिपाने की गरज से उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।  मंगलवार की सुबह तियरी गांव निवासिनी इंटर की छात्रा कुमारी गुड़िया (17) पुत्री सचनू राजभर मंगलवार की सुबह शौच के लिए सिवान में गई थी। उसे रास्ते से अगवा कर लिया गया, क्योंकि खेत में जाते समय कई महिलाओं ने उसे देखा था, लेकिन वापस नहीं आने पर उसकी चिंता होने लगी थी। परिवार के सदस्य भी उसकी खोजबीन में जुटे गए थे। इसी बीच उसे झुरमुट में खून से लथपथ स्थिति में पाया गया। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसकी गर्दन और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे बेरहमी से काटा गया था और हाथ-पैर बांध कर हमलावर मौके से फरार हो गए थे। किशोरी के कराहने की आवाज सुन लोग घटना स्थल पर पहुंचे और दृश्य देख अवाक रह गए। इसके बाद घटना की सूचना परिवार वालों को दी। परिजन जख्मी हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था। घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी जमानिया आरबी सिंह और जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे प्रकरण की पुलिस छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आरबी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। पुलिस बहुत जल्द हत्यारों तक पहुंच जाएगी। उधर सीएचसी जमानिया के चिकित्सक डा. रूद्रकांत सिह ने बताया कि किशोरी के गर्दन और चेहरे पर जख्म के निशान थे, लेकिन रक्तस्राव अत्यधिक होने की वजह से उसकी मौत हुई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट