मड़ियाहूं में स्कूली जीप पलटी, आधा दर्जन बच्चे घायल

जौनपुर । मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव में बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी कमांडर जीप पानी भरे गड्ढे में पलट गई। जिससे ड्राइवर सहित आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोटें आई। ग्रामीणों के प्रयास से सभी  बच्चों को  सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिससे भीषण हादसा होने से बच गया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को अपरान्ह कस्बे के ददरा बाई पास स्थित मदर जुबेदा पब्लिक स्कूल की डग्गामार जीप संख्या यूपी 66  बी-95 15 स्कूली बच्चों को लेकर शिवपुर बेलवा छोड़ने जा रही थी। वह जैसे ही शिवपुरगांव मे पहुंची कि अचानक पानी भरे गड्ढे में पलट गई।उस समय जीप में 10 बच्चे सवार थे।बच्चों की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला।हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।हादसे में खुशी, आदित्य ,लक्ष्मण सहित आधा दर्जन बच्चों को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि चालक भी घायल है।,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट