बच्चों ने अपनी पॉकेटमनी से पौधे रोपकर दिया संदेश

वाराणसी :” चाइल्ड इज दी फादर ऑफ मैनबुधवार को लेबर कॉलोनी (नाटी इमली) में चरितार्थ हुई। यहां बच्चों ने अपनी पॉकेटमनी से पॉर्क में फलदार वृक्षों के 40-50 पौधे रोपकर संदेश दिया कि नीयत साफ हो तो कोई काम असंभव नहीं है। बच्चों के प्रयास की लोग खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं। उत्साह से लबरेज बच्चे अपनी कॉलोनी का कायाकल्प चाहते हैं। दावा करते हैं कि आने वाले दिनों में सफाई और वृक्षों के मामले में लेबर कॉलोनी को शहर में रोल मॉडल बनायेंगे।

जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले शुभम श्रीवास्तव, सुमित पांडेय, शिवम सिंह, बड़ू सिंह, छोटे सिंह, पंकज यादव, अंकित यादव, यश गुप्त, बेटू कन्नौजिया, रितिक श्रीवास्तव, शिवांग गुप्त, अर्जुन प्रताप श्रीवास्तव, धीरज राय समेत कई बच्चे पॉर्क की दुर्दशा से द्रवित थे। सिर्फ इसलिए नहीं कि वे इसमें क्रिकेट खेलते हैं और साइकिल चलाते हैं बल्कि इसलिए कि गंदगी उन्हें कहीं न कहीं उद्वेलित करती है। बच्चों के आग्रह पर कॉलोनी के उपेन्द्र सिंह टाइगर’, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने वार्ड नंबर 58 की भाजपा पार्षद से पॉर्क की स्थिति सुधारने की मांग की। यह बात और है कि लोगों को आश्वासन की गठरी थमा दी गयी। इसके बाद बच्चों ने मान लिया कि अब उन्हें ही प्रयास करना होगा। बड़ा सवाल था कि पैसे कहां से आयेंगे? बाद में सभी ने संकल्प किया कि वे मम्मी-पापा से मिलने वाली पॉकेटमनी आइसक्रीम, मोमोज या कुरकुरे की जगह पौधे खरीदने में खर्च करेंगे। वे पास की नर्सरी में गये। वहां से नीम, आम, अमरूद, जामुन सहित कई फलदार वृक्षों के पौधे लाये। इसके बाद खुरपी और फावड़ा जुटाया। बच्चों ने तीन-चार घंटे तक पॉर्क की सफाई की।। बच्चे बेबाकी से कहते हैं कि उन्हें प्रकृति से प्यार है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट