सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान 18 अप्रैल से 9:00 बजे रात तक खुलेगी - एडीएम आपूर्ति
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 17, 2020
- 549 views
वाराणसी ।। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान कल दिनांक 18-04-2020 से सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक अनवरत खुलेंगी। यह व्यवस्था कंट्रोल की दुकानों पर उमड़ रही भारी भीड़ के मद्द्देनजर लिया गया है। उक्त जानकारी एडीएम आपूर्ति नलिनी कान्त सिंह ने काशी वार्ता से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि पहले उक्त दुकानें12बजे तक ही खुलती थी जिससे अधिकांश लोग जरूरी राशन नहीँ ले पाते थे।आम लोगों की सुविधा व त्वरित वितरण के लिए जिला प्रशासन हर उपाय कर रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में थाने की फोर्स भी तैनात की जा रही। उन्हों ने बताया कि जनपद में 5 लाख 44 हजार 743 पात्र गृहस्थी व 49 हजार 498 अंत्योदय कार्ड धारक है। इनमें से अबतक एक लाख 86 हजार 247 लोगों को राशन वितरण किया जा चुका है।दो दिन में कुल कार्ड के32फीसदी लोगों को राशन दिया जा चुका है शेष 68 फीसदी को शीघ् ही राशन दे दिया जायेगा।उन्हों ने बताया कि प्रति यूनिट 5 किलो चावल चावल दिया जा रहा यदि कार्ड5यूनिट का है तो उस कार्ड धारक को25 किलो चावल निःशुल्क बंट रहा है।यह व्यवस्था फ़िलहाल 3 माह के लिए है। यूपी सरकार के खाद्य रसद विभाग की ओर से लोगों को लगातार राहत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
रिपोर्टर