बिना हेलमेट चलने वालों, गाड़ियों पर काली फिल्म और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 02, 2018
- 472 views
वाराणसी । ट्रैफिक विभाग ने बिना हेलमेट चलने वालों, गाड़ियों पर काली फिल्म और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के रोके जाने पर लोगों ने हेलमेट न पहनने के अजब-गजब बहाने बताए। कोई राजनैतिक पार्टी की हनक तो कोई अधिकारियों की धौंस देने लगा। कुछ बोले, साहब..बगल में घर है...सामान लेने निकला हूं। कुछ ने कहा, मां बीमार हैं.. दवा के चक्कर में हेलमेट लगाना भूल गया. .। पुलिस ने किसी की एक न सुनते हुए चालान किया।
साहब, बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। बगल में ही घर है तो ऐसे ही निकल आए। गोदौलिया चौराहा पर बिना हेलमेट लगाए रोके गए ज्यादातर लोगों के यही बहाने थे। कुछ लोगों ने अब नियमों का पालन करने की दुहाई दी तो जवानों ने चालान काटकर आगे से उनकी सुरक्षा और यातायात को सुगम करने का वादा किया साहब पहचाना, मैं उस दिन आपको मिला था- जवानों ने जैसे ही बिना हेलमेट वाले वाहन चालक को रोका तो चालक ने तड़ से याद दिलाया। एक चालक तत्काल अपने भाई को बुलाकर ले आया। भाई चालान काट रहे इंस्पेक्टर को एक पार्टी का नेता बताते हुए हनक दिखाने लगा। पुलिस ने भी समझदारी से काम लेते हुए गाड़ी की फोटो खींची और चालक को छोड़ दिया। चौराहे पर रोज की तरह आराम से निकल रहे लोग अचानक पुलिस फोर्स देख कुछ समझ न सके। तभी पुलिस ने कुछ लोगों को रोक कार्रवाई शुरू कर दी। कुछ ने अपने रिश्तेदारों को फोन लगाया तो कुछ ने एक बार छाड़ने की गुहार लगाई। एक वाहन चालक ने तो पुलिस पर ही नियमों का पालन न करने का आरोप लगा दिया।पुलिसकर्मियों ने उस चालक की धारा बढ़ा दी। पुलिस के रोकते ही वाहन चालक सहम गए। चौराहे के एक ही साइड चेकिंग होने से लोग बीचे में से भागने लगे। क्वींस राजकीय कॉलेज और आर्य महिला कॉलेज की ओर से आने वाले छात्र या तो हेलमेट नहीं लगाए थे या तीन लोगों को बैठाए थे। पुलिस को देख छात्रों ने भी गलियों का रास्ता पकड़ लिया। कुछ लोगों को फूल देकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
रिपोर्टर