ट्रान्सफार्मर जलने से गांव मे एक पखवाड़े से अंधेरा

खुटहन ( जौनपुर) 3 अगस्त 

 मरहट गांव के ठाकुर बस्ती मे लगा 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर जल जाने से गांव मे एक पखवाड़े से अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली न आने से किसानो के धान की रोपाई जहाँ बाधित चल रही है। वहीं घरो के पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए ग्रामीण परेशान है। वे मच्छरो के प्रकोप से रात ठीक से सो भी नही पा रहे हैं। ग्रामीणो का आरोप है कि इसकी शिकायत प्रार्थनापत्र व आनलाइन दोनो माध्यमो से की गई है। बावजूद इसके आज तक नया ट्रान्सफार्मर नही लगाया गया। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट