
युवती ने पुलिस से मांगा इंसाफ
- Hindi Samaachar
- Apr 23, 2020
- 391 views
कल्याण ।। डोम्बिवली में एक 24 वर्षीय युवती ने एक मासूम को जन्म दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा दे उसके साथ संबंध स्थापित किया और अब उससे शादी करने से इनकार कर रहा है हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है ।
दिवा के गणेश नगर की रहनेवाली 24 वर्षीय युवती ने डोम्बिवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्जा कराते हुए पुलिस को बताया कि वह डोम्बिवली रेलवे स्टेशन के पास पानेरी साड़ी सेंटर दुकान में काम करती थी उसकी दुकान पर डोम्बिवली कोपर स्थित बेडेकर नगर चाल में रहनेवाला अमित अनिल देवलेकर अक्सर आते रहता था इस बीच दोनों में प्रेम संबंध भी बन गया था उसके बाद अनिल अक्सर युवती को अपने साथ लेकर अपने उक्त घर पर जाया करता था और वहां पर उससे शारीरिक संबंध भी बनाता था उन दोनों का प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि युवती गर्भवती हो गयी धीरे धीरे अमित युवती ने मिलना कम दिया था इसी बीच 19 अप्रैल को युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया और इंसाफ की मांग करते हुए पुलिस में अमित के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया फिलहाल महिला पुलिस उप निरीक्षक सिसाल मामले की अधिक छानबीन कर रही है
रिपोर्टर