
कोविड-19●कोरोना योद्धाओं हेतु 75 लोगों ने किया रक्तदान
- Hindi Samaachar
- Apr 23, 2020
- 736 views
पालघर ।। कोविड-19 से फैली महामारी में जान की परवाह किये बिना परिवार से दुर दिन रात लोगों के अच्छे स्वास्थ्य सेवा में लगे तमाम डाँक्टरों,नर्सेज,पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों,सफाईकर्मियों,स्वयंसेवी योद्धाओं के सुखद जीवन हेतु गुरुवार को औद्योगिक शहर बोईसर प.यशवंत श्रृष्टि आंध्रा बैंक के सामने वीआईपी बिल्डिंग में शिवशक्ति सामाजिक संगठना बोईसर द्वारा आयोजित महाराष्ट्र ब्लड बैंक पालघर के सौजन्य से रक्तदान शिविर में दोपहर 2.30बजे तक तकरीबन 75 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिवशक्ति सामाजिक संगठना के प्रमुख संजय जे.पाटील ने बताया है कि औद्योगिक शहर बोईसर वासियों से की गयी अपील पर रक्तदान शिविर में प्रशासन द्वारा जारी लाँकडाऊन के नियमों का अनुपालन करते हुए बिना भीड़भाड़ के सोशल डिस्टैसिंग के तहद कोरोना योद्धाओं के लिए तमाम समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने भी रक्तदान किया है। जिससें कोरोना जैसे महामारी को हराया जा सकें।
र
क्तदान शिविर में गजानन देशमुख, जितेंद्र(पप्पू)संखे, प्रशांत संखे, महेंद्र भोणे,अजय दिवे,अतुल देसाई,श्याम संखे,नापेश संखे,ईत्यादि अनेकानेक प्रबुद्धजन सहकार्य में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर