ताला तोड़कर लाखों की चोरी

वाराणसी (सेवापुरी) : कपसेठी थाना क्षेत्र के कालिका धाम बाजार से शुक्रवार की रात चोर तीन दुकानों का ताला तोडकर लगभग डेढ लाख से अधिक के सामान चुरा ले गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की निरीक्षण किया।

कालिकाधाम बाजार में मंगल सेठ के आभूषण की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गये और कैश बाक्स का ताला तोड़कर 15 हजार नकद समेत अन्य कई प्रकार के आभूषण चुरा ले गये। इसी बाजार में डब्बू ज्वेलर्स की दुकान में ताला तोड़कर चोर अंदर तो घुस गये किन्तु आलमारी नही तोड़ पाये और दुकान में रखी दो अदद पायल चुरा लिए। जब कि रामजी साव की मिठाई की दुकान का ताला तोडकर चोर अंदर घुस गये और कैश बाक्स से 11 हजार नकद व मिठाई भी चुरा लिये। घटना की जानकारी सुबह होने पर सभी ने कपसेठी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मंगल सेठ वाराडीहगाव के निवासी हैं। मंगलसेठ के अनुसार चोरों के हाथ नकद समेत एक लाख रुपये कीमत का आभूषण लगा है। जबकि अन्य दुकानदार कालिकाधाम के ही निवासी हैं। एक ही रात बाजार में कई दुकानों में चोरी के प्रयास से कारोबारियों में खासा रोष है। पुलिस जहां जांच कर चोरों की शिनाख्त में लगी हुई है वहीं कारोबारी इस मामले में पुलिस की लापरवाही को दोषी ठहरा रही है। स्थानीय कारोबारियों का आरोप है कि पुलिस गस्त न होने से देर रात चोरों का हौसला बुलंद हो चुका है। इसी लापरवाही की वजह से ही बाजार में आधी रात चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट