
जमुई में लॉकडाउन के दौरान लग गई सेंध, कोरोना की जद में आ सकते हैं सैंकड़ों लोग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 25, 2020
- 411 views
जमुई संवाददाता मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। बिहार में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. पल-पल आंकड़े बदल रहे हैं. ऐसे में वैश्विक महामारी कोरोना में लॉकडाउन के दौरान बरती गई लापरवाही का राज परत-दर-परत खुलता जा रहा है. शनिवार की सुबह कोरोना को लेकर जमुई के लिए आई एक बुरी खबर ने जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है. जमुई के एक जांच लैब ने जमुई में कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ा दिया है ।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जानकारी मिलने के बाद चौकस तो जरूर हो गया है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस दौरान जमुई के सैंकड़ों लोग इस कोरोना के संक्रमण की जद में आ चुके हैं. लैब कर्मियों को क्वारांटाइन किया जा चुका है और अब वहां से जुड़े कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को पता किया जा रहा है.
जमुई कैसे पहुंची संक्रमित महिला
पता यह किया जा रहा है कि 19 अप्रैल से लेकर अब तक कितने लोगों की जांच उस लैब में हुई है तथा जिन लोगों की वहां जांच हुई है वे सब और किन-किन लोगों से मिले हैं. आपको बता दें कि इस प्रक्रिया को तय समय के भीतर पूरा करने के बाद ही कोरोना के सुरक्षा चक्र को पूरा माना जाएगा. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बावजूद जमुई का गौरव जांच लैब निर्बाध रूप से चल रहा था जहां बीते 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित एक महिला अपना जांच कराने आई थी. महिला पड़ोस के एक कोरोना संक्रमित जिला से अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जमुई आई थी।
उठ रहे हैं कई सवाल
अब जांच का विषय यह भी है कि लॉकडाउन के दौरान सील सीमाओं के बावजूद जमुई जिले में उसकी इंट्री कैसे हो गई. सवाल और भी कई हैं जिनके जवाब आने वाले समय में स्वास्थ्य व जिला प्रशासन को देने होंगे. जमुई का रसूखदार गौरव लैब किसकी अनुमति से लॉकडाउन के दौरान खुला था. अगर उसे खोलने की परमिशन मिली भी थी तब वह जांच डाक्टरों के प्रिस्क्रिप्शन पर कर रहा था या फिर बगैर प्रिस्क्रिप्शन के ही जांच कर रहा था. क्या लैब को तय समय सीमा के भीतर सैनिटाइज किया जा रहा था. क्या उक्त निजी लैब द्वारा हर दिन स्वास्थ्य विभाग को ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीजों की रिपोर्ट दी जा रही थी.
पुलिस ने शुरु की ट्रेसिंग की प्रकिया
सवाल जिला प्रशासन के लिए भी निकल रहे हैं कि आखिरकार लॉकडाउन के दौरान हाई रिस्क जिलों से लोग कैसे जमुई पहुंच रहे हैं।जबकि जिले की सभी सीमाएं सील हैं. बता दें कि लखीसराय जिला के गुणसागर की एक महिला का अल्ट्रासाउंड बीते 19 अप्रैल को जमुई स्थित गौरव अल्ट्रासाउंड में हुआ था. जमुई से जाने के बाद उक्त महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उस महिला की जांच के बाद गौरव अल्ट्रासाउंड में 23 और महिलाओं का जांच किया गया है. फिलहाल गौरव अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया है. वहीं अल्ट्रासाउंड करवाने वाले 23 महिलाओं व अन्य रोगियों के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है. गौरव अल्ट्रासाउंड और उसके आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है।
रिपोर्टर