झाझा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी भास्कर रंजन के अथक प्रयास से राहत सामग्री का वितरण

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जनसंघर्ष समिति के संयोजक विनोद यादव (उर्फ) फुटलकपार कर रहे अगुवाई

झाझा ।। देश मे कोरोना वायरस जैसे महामारी के लेकर हहाकार  मचा हुआ है। झाझा के तेज तर्रार ईमानदार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन के साथ झाझा थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान के अथक प्रयास से विभिन्न सुदूर क्षेत्रों में घूम घूमकर राहत समाग्री लगभग 130 लोगो घर को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। वही दूसरी ओर जन संघर्ष समिति के संयोजक विनोद यादव (उर्फ) फुटलकपार के द्वारा लगातार जनता से जुड़ी जन समस्याओं को राहत सामग्री बाटने का क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ले कस्बे में जाकर उन जरूरत मंद लोगो को देने का काम करते नजर आ रहे हैं। वही मोके पर सहयोग कर्ता EX आर्मी बी के यादव, गणेश यादव,डॉ मनोज कुमार के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट