विडीयो वायरल के बाद प्रशाशन की आँख खुली

वायरल वीडियो से जागा विद्युत विभाग, किसान के घर पहुंचाया ट्रांसफार्मर


भदोहीl केन्द्र सरकार जहां किसानों की आय को दुगुनी करने का बीड़ा उठाया है वही विद्युत विभाग के अधिकारी सरकार की योजना या लक्ष्य का परवाह कियें बिना मनमानी ढंग से काम करते हैl एक मामला भदोही जिला के डीघ ब्लाक के बेरासपुर का है जहां एक किसान शिवलोलारख त्रिपाठी ने विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग आकर के सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वा़यरल किया था, जिसकी खबर जिला के जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को मीडिया द्वारा हुई तो तुरंत ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करके किसान को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आदेश दिया और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी आनन फानन किसान से सम्पर्क करके शुक्रवार को विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर किसान के यहां पहुचायाl

 मालूम हो कि शिवलोलारख ने कर्ज से अजीज आकर अपनी किडनी, आंख बेचने की बात सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भेजकर तहलका मचा रखा हैl क्योंकि अभी तक इस तरह की घटना कहीं सुनने को नही मिली थीl वायरल वीडियो जब मीडिया में आया तब विभाग की नींद टूटी और किसान के यहां ट्रांसफार्मर लेकर शुक्रवार को गोपीगंज के जेई खुद पहुंचेl इस बात की चर्चा हर जगह हो रही हैl

जब आज उनसे मुलाकात हुई तब यह जानकारी प्राप्त हुई की उनके घर की बहुत दयनीय स्थित है ।उनकी तीन बेटियां है जो की पहली लड़की हाई स्कूल में दूसरी आठ में और तीसरी अभी नर्सरी में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट