
गरीबो की सहायतार्थ संजय तिवारी को मिला कोविड 19 फाइटर सम्मान
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Apr 28, 2020
- 858 views
मुंबई ।। लाकडाउन के दौरान स्नेह समर्पण फाउंडेशन के राष्टीय अध्यक्ष संजय तिवारी को उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा लोगो की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने की भावना को देखते हुए कोविड 19 फाइटर सम्मान चिन्ह से नवाजा गया ।
कोरोना वायरस के कहर से जहां सारा देश त्राहि त्राहि कर रहा है वही कुछ ऐसे भी तबके के लोग है जो इस बीमारी से अन्न के लिए मोहताज हो गए है ऐसे में इन लोगो की लगातार सेवा करने की मंशा लिए स्नेह समर्पण फाउंडेशन के संजय तिवारी ने अपनी कमर कस ली और दिन रात उनकी सेवा में जुट गए उनके सेवा भाव को देखते हुए उत्तर भारतीय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे ने उनको कोविड 19 फाइटर के सम्मान से नवाजा सम्मान पाने के बाद तिवारी ने कहा कि वे इसी तरह लोगो की सेवा में लगे रहेंगे और यथा संभव यह प्रयास करेंगे कि वे गरीब व असहायों तक पहुच सके ।
रिपोर्टर