डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन द्वारा कल्याण के पत्रकारों का हुआ मुफ्त कोरोना जाँच

कल्याण ।। नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना वैधकीय मदत कक्ष व डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कल्याण लोकसभा संघ के पत्रकारों का निशुल्क कोरोना जाच किया गया जिसमे 65 पत्रकारों का स्वैब लिया गया ।

बता दे कि कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव व लगातार मील रहे कोरोना के आकड़ो ने सभी को परेशान कर रखा है वही अब पुलिस विभाग व अस्पतालों में कार्य करनेवालों में भी कोरोना के लक्षण पाये जा रहे है हालांकि उनका समय समय पर जाच भी किया जा रहा है वही पत्रकारों के स्वास्थ को लेकर नगरविकास मंत्री भी काफी चिंतित है पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की तरफ से कल्याण लोकसभा के पत्रकारों का मुफ्त स्वैब परीक्षण डोम्बिवली के पेंढारकर कॉलेज के पास रखा गया था जहां पर 65 पत्रकारों का स्वैब लिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट