कल्याण पूर्व- कोरोना मदद केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा

कल्याण : ऐसे तो कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी नें पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है लेकिन भारत देश में काफी सूझबूझ के साथ लॉक डाउन एवं सोसल डिस्टेनसिंग जैसे निर्णायक कदम उठाए जाने के कारण अन्य देशों की तुलना में स्थिति काफी अच्छी है। वहीं महाराष्ट्र के कल्याण डोंबिवली क्षेत्र की बात करें तो यहाँ पर प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग रोगमुक्त भी हो रहे हैं। इस क्षेत्र में मजदूर वर्ग को अचानक लॉक डाउन होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए कल्याण पूर्व के कुछ समाजसेवियों नें (जिससे सभी मदद पा सकें) कोरोना मदद केंद्र की शुरुवात की है जिसके माध्यम से सूचना मिलते ही अन्न धान्य की मदद जरूरतमंदों को की जा रही है।


सक्रिय हुआ व्यवसायी वर्ग

यही नही कल्याण पूर्व का व्यवसायी वर्ग भी इस सेवा में अपना सहयोग देने के लिए तत्पत है तथा यथासंभव मदद केंद्र को आर्थिक व शारीरिक सहयोग देकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है। दो तीन दिन के भीतर सैकड़ों लोग मदद केंद्र के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल के साथ साथ अन्य दैनिक भोजनोपयोगी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सही दान की परिपाटी का हो रहा है पालन

दान देने के समय एक हाथ से दूसरे हाथ को भी इसकी सूचना न हो इस पुनीत विचारधारा को अपनाते हुए कोरोना मदद केंद्र द्वारा किसी भी जरूरतमंद की फोटो या नाम सार्वजनिक नही किया जा रहा है क्योंकि मदद केंद्र में काम कर रहे लोगों का यह मानना है कि इस संकटकाल में फ़ोटो या नाम सार्वजनिक कर किसी की स्थिती का माखौल नही उड़ाया जाना चाहिए।

ये हैं दानवीर

कोरोना मदद केंद्र को अब तक  साकेत ग्रुप के विनोद तिवारी, विजय मिश्रा, भाजपा नेता अतुल मिश्रा, शैलेश तिवारी, भवन निर्माता नरेंद्र पाठक, आइडियल कालेज के संचालक विजय उपाध्याय, नीलम इंग्लिश स्कूल के संचालक एवं भवन निर्माता संजय मिश्रा, भवन निर्माता मनोज पाण्डेय, अरविंद मिश्रा (ओ ड़ी), आदित्य सिंह, महेंद्र चौबे, शिवसेना के विनीत पाण्डेय, रामसेवक पाण्डेय एवं रवि गुप्ता द्वारा राशन के रूप में सहायता दी गयी है।

हम हैं सूत्राधार

मदद केंद्र के सूत्राधार सी पी मिश्रा (संपादक ठाणे स्टाइल) एवं मृत्युंजय शुक्ल इस पुनीत कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देकर जरूरतमंदों तक पहुंचकर सेवा सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं, साथ ही अन्य सहयोगी भी खाद्य सामग्री की पैकिंग व वितरण में सहयोग दे रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट