पालघर हत्याकांड : मृतकों को दिया सुनील उपाध्याय ने आर्थिक सहयोग
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Apr 29, 2020
- 815 views
कल्याण ।। पालघर में संतो की हुई हत्या की निंदा करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिन पहले पालघर में दो संत और एक ड्राइवर की गांव लोगों द्वारा हत्या कर दी गयी थी जो कि निंदनीय है ऐसे लोगो को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि संतो की इस तरह निरापराध हत्या ना कि जाए वही शिवसेना वाहतुक सेना महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील उपाध्याय ने पालघर में हुुई संतो की हत्या के बाद उनके घरवालो को 51000 रु. का आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।
रिपोर्टर