कल्याण पूर्व की इस सोसायटी ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग

कल्याण ।। कोरोना वायरस के चपेट में आकर जहां सारा विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है वही इस मुश्किल की घड़ी में देश के गरीब व असहाय लोग की मदत के लिए समाजसेवी, सोसायटी वाले, नेता व अभिनेता सभी अपने अपने स्तर पर मुख्यमंत्री राहत फंड में सहायता राशि प्रदान कर रहे है ऐसे में कल्याण पूर्व के "न्यू सुदर्शन को.ऑप.सोसाइटी" द्वारा भी 25 हजार की राशि दिया गया ।

कोरोना जैसी महामारी के भय से ज्यादा लोगों के सामने अब अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या अधिक भयावक हो गयी है , पूरे देश में बंद के दौरान अपने घरों में फंसे लोगो के सामने अपने परिवार के लोगो का पेट भरना मुश्किल हो गया है । ऐसी स्तिथि में पूरे देश मे लोगो ने एक दूसरे की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है , दान दाताओ ने अपनी यथा शक्ति लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है , इसी कड़ी में कल्याण पूर्व के "न्यू सुदर्शन को.ऑप.सोसाइटी" में रह रहे दर्जनों लोगों ने एक अनोखा पहल शुरू करते हुए राज्य सरकार की मदद हेतु 25 हजार रुपये का योगदान देकर  पूरे कल्याण में दान दाताओ की एक मिशाल कायम की है। इस मौके पर सोसाइटी के चैयरमैन विजय मिश्रा ने तहसीलदार कार्यालय में जाकर नायब तहसीलदार वर्षा नायक के हाथों में चेक दिया। विजय मिश्रा ने बताया कि लोगों के मन में अगर इच्छा हो तो कैसे भी मदद कर सकते है।हमारी सोसाइटी में कुल 50 घर है सभी लोग मध्यम वर्ग के है लेकिन उन्होंने मदद की ठानी और आज मुख्यमंत्री फ़ंड को 25 हजार रूपए का मदद किया। ऐसे ही कल्याण में अनेकों सोसाइटी है अगर सभी सोसाइटी के लोग मदद की ठान ले तो आज मुख्यमंत्री फ़ंड में करोड़ो रूपये सिर्फ सोसाइटी के माध्यम से ही जम हो जायेंगा जिससे गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट