मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में बाबा दरबार में दर्शन कर करेंगे रात्रि प्रवास

वाराणसी। रविवार को दोपहर एक बजे सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और वहाँ से चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद वे सर्किट हाउस में लगभग हर वर्ग के लोगों से मिलेंगे और बनारस के विकास कार्यो  पर चर्चा करेंगे। पार्टी नेताओं संग बैठक के बाद रात्रि में अफसरों संग बैठक कर बनारस में चल रहे परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने को कहेंगे।

 सर्किट हाउस में रात्रि बिताने के बाद सोमवार को भोर में दशाश्वमेध या मणिकर्णिका घाट पहुंचेंगे। गंगा स्नान के बाद पैदल ही बाबा दरबार पहुंचेंगे। वहां कांवरियों के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेकने के बाद वहां से सर्किट हाउस आएंगे। सोमवार को दोपहर तक वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। ऐसा माना जा रहा है सावन के पवित्र माह में मुख्यमंत्री के साथ ही बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ लोगों को ¨हिंदू और ¨हिंदुत्व का संदेश भी देंगे। सीएम के आगमन को लेकर देर रात तक तैयारियों का दौर जारी रहा। डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एडीएम सिटी वीरेंद्र पांडेय व एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह आदि ने बाबा दरबार से लेकर गंगा घाट तक का जायजा लिया और तैयारियों को परखा।

9 व 10 को फिर बनारस में : सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नौ अगस्त को फिर बनारस आएंगे। वे रात्रि विश्राम कर अफसरों संग बैठक करेंगे। अगले दिन यानि 10 को वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम व भाजपाध्यक्ष ने पिछले दिनों निर्देश दिया था कि पार्टी कार्यकर्ता चुनावी मोड में आ जाएं। इसको ध्यान में रखते हुए सीएम का बनारस का दौरा बढ़ गया है। भाजपा ने झोंकी ताकत, अनिल राजभर ने तैयारियों को परखा : भाजपा अध्यक्ष के चंदौली आगमन को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने ताकत झोंक दी है। इसके लिए चंदौली व बनारस जिला की टीम को मोर्चे पर लगाया गया है। जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि 250 बसों व 1000 चार पहिया वाहनों से बनारस से 50 हजार कार्यकर्ता चंदौली पहुंचेंगे। कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष जयनाथ मिश्रा ने बताया कि जिले से कुल 1500 मोटर साइकिल से जूलूस के रूप में चंदौली पहुंचेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट