
कोविड-19●पालघर में 10 जनों ने कोरोना से जीतीं जंग,डी.एम. समेत अधिकारीयों ने किया अभिवादन
- Hindi Samaachar
- May 02, 2020
- 1324 views
पालघर। कोरोना महामारी से परेशान जनता के लिए शनिवार की शाम जिले के लिये खुशियों भरी खुशनुमा शाम बनकर आयी। यहां बोईसर स्थित आईसोलेशन सेंटर टीमा अस्पताल से 9 व डहाणू के उपजिला अस्पताल से 1 कोरोना रोगी को कोरोना मुक्त करते हुए अस्पताल से छुट्टी की अधिकारीक घोषणा जिलाधिकारी पालघर डाँ. कैलाश शिंदे की उपस्थिति में की गयी। इस मौके पर तमाम मीडियाकर्मियों के साथ स्वास्थ्य अधिकारी टीमा अस्पताल में मौजूद रहकर कोरोना रोगियों को ताली बजाकर अभिवादन किया।
जानकारी के लिए बता दिया जाय कि कोविड-19 से संक्रमित जिले के ग्रामीण इलाके के 27 जनों में दो रोगियों के मृत्यु के बाद एक महिला को ठाणे जिला अस्पताल से पहले ही छुट्टी दिया जा चुका है। वहीं 26 अप्रैल को डहाणू से एक संक्रमित तीन वर्षीय बच्चीं को कोरोना मुक्त की घोषणा की गयी। बच्चीं के संपर्क में आये कटाले गाँव के 5, रानशेत गाँव के 4 व उप जिला अस्पताल कासा के दो प्रशिक्षाणर्थी चिकित्सकों को संक्रमित पाया गया था। प्रशिक्षाणर्थी चिकित्सकों के संपर्क में अस्पताल की एक गर्भवती महिला कोरोना रोगी हो गयी थीं। लेकिन इन सभी 10 रोगियों ने कोरोना को पछाड़ते हुए जारी जंग डेढ सप्ताह में रिपोर्ट निगेटिव आते ही जीत लिया।
टीमा में कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ते हुए छिड़ी जंग में जीत का सेहरा बांधे कोरोना रोगियों के अभिवादन के लिए जिलाधिकारी डाँ.कैलाश शिंदे,जिला शल्य चिकित्सक डाँ. कंचन वानरे,अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डाँ. केलकर, जिला आरोग्य अधिकारी डाँ. दयानंद सूर्यवंशी,तालुका आरोग्य अधिकारी डाँ. अभिजीत खंदारे,डाँ. सागर पाटील,डाँ. वाणी, डाँ. शिंदे समेत 14 दिन से सेवारत चिकित्सक, नर्सेज अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर