
डहाणू से राजस्थान प्रवाशियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना
- Hindi Samaachar
- May 04, 2020
- 1094 views
पालघर।। कोविड-19 महामारी के बाद जारी लाँकडाऊन में फंसे प्रवाशियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गृहमंत्रालय द्वारा जारी सहुलियतों के तहद बड़े तादाद में प्रवाशी मजदूरों के अलावें अन्य लोगों को रजिस्ट्रेशन के जरिये विशेष ट्रेन से पहुँचाने का कवायद शुरू हो गया है।
पश्चिम रेलवे के डहाणू रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन सोमवार को सायं पौने पांच बजे 1210 राजस्थान प्रवाशियों को लेकर रवाना हुई। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बोईसर के राजस्थान प्रवाशियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रविवार पुरे दिन आवेदन पत्र के हवाले से अंततोगत्वा 650 लोगों की सूची तैयार की गयी।
बताया जा रहा है कि इसके लिए बोईसर भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर जैन सोलंकी के प्रयासों के फलस्वरूप डहाणू से राजस्थान जाने वाली विशेष ट्रेन के लिए यात्रियों का सीट कन्फर्म किया गया। इसमें डहाणू व तलासरी शेल्टर होम के यात्रियों को भी शामिल किया गया।
●बोईसर से 20बसों के जरिए डहाणू पहुचायें गये रेलप्रवासी●
बोईसर में सुबह से ही प्रवाशियों के लिए खैरापाड़ा ग्रामपंचायत के कर्मचारियों, बोईसर पुलिस के सहयोग से सोशल डिस्टैसिंग के मद्देनजर आवेदन पत्रों की जांच परख के बाद खैरापाड़ा ग्राऊंड से 20 बसों के जरिए प्रवाशियों को तैरापंथी जैन समाज की ओर से मास्क,सेनेट्राइजर भेंट किये जाने के बाद ग्रामपंचायत कर्मियो के जरिए यात्रा मंगल मय हो कहते हुए रवाना किया गया।
बोईसर खैरापाड़ा ग्राउंड पर प्रवाशियों को विदाई देने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर जैन सोलंकी, भाजपा उ.भा.मोर्चा प्रदेश सचिव तुलसी आर.छीपा,समाजसेवी महेंद्र जैन,चंदन सोलंकी,मोहन भाई पुरोहित, विक्रम सोलंकी, प्रिंस सोलंकी, दिलीप जैन,मीडिया प्रवक्ता राजेंद्र छीपा सरिखे बहुतेरे जन मौजूद रहे।
डहाणू रेलवे स्टेशन पर राजस्थान प्रवाशियों को विदाई के समय जिलाधिकारी डाँ. कैलाश शिंदे, सांसद राजेंद्र गावित, सहा.जिलाधिकारी सौरभ कटियार,तालुका आरोग्य अधिकारी संदीप गाढेकर,रेलवे के बलसाड़ व्यवस्थिपकीय अधिकारी अनु त्यागी,स्टेशन प्रबंधक राकेश चंद्र शर्मा, रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी बसंत राय,डीवाईएसपी मंदार धर्माधिकारी,नगरप्रमुख भरत राजपूत समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर