बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने सुरक्षाकर्मी को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया

वाराणसी ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय विभाग ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पर  विश्वविद्यालय के सुरक्षा मे तैनात सुरक्षाकर्मियो को करोना से बचाव के  लिए मास्क और सेनैटाइजर बाँटा।चीफ प्रॉक्टर प्रो० ओ०पी० राय की उपस्थिति में इन सामग्रियों को 250 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के बीच वितरित किया गया । विद्यार्थी परिषद ने करोना महामारी में प्रत्येक करोना योद्वा के सम्मान का अभियान प्रारम्भ किया है । इस अभियान का नेतृत्व करते हुए अभाविप बीएचयू विभाग संयोजक अधोक्षज पाण्डेय ने कह कि "विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड इस विकट परिस्थिति में भी कार्यरत है । छात्रों की सुरक्षा का वर्षभर भार ग्रहण किये हुए इन लोगो की कोरोना महामारी से रक्षा करना हम लोगो की जिम्मेदारी है " इसी क्रम में SVDV इकाई अध्यक्ष पुनित जी ने कहा कि यह सुरक्षा गार्ड वर्तमान में बीएचयू में करोना वारियर्स है जिनका परिषद द्वारा सम्मान किया गया। सभी छात्रो को भी इनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए “ 

इसी क्रम में काशी प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप जी ने कहा कि अभाविप पुरे प्रदेश में सभी करोना वारियर्स का सम्मान कर रही ।इसी क्रम में  मास्क , सेनैटाइजर दे कर विश्वविद्यालय में कोरोना से लड़ रहे सुरक्षाकर्मियों का आज सम्मान किया गया ।परिषद समाज के सभी लोग और विशेष कर छात्रो से अपील भी करती है कि घर पर रहे स्वास्थ रहे* अपने आस पास के असहाय लोगो का सहयोग भी करते रहे ।इस कार्यक्रम में ,पातन्जलि पाण्डेय , शुभम सेठ आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट