
देवगड़ का हापुस आम कल्याण में अजिंक्य प्रतिष्ठान का प्रयास
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- May 09, 2020
- 911 views
कल्याण, का. सं. अजिंक्य प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रशांत काले के प्रयास से जीआई मानक वाला कोंकण हापुस लाकडाउन के दौरान कल्याण व डोंबिवली के नागरिकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्षों पुरानी सुगंध व उच्च दर्जे के हापुस प्रेमी ग्राहकों को प्राकृतिक तरीक़े से तैयार किए देवगड़ के हापुस को सस्ते दर पर दिया जा रहा है. साथ ही कड़ी मेहनत से यह आम पैदा करनेवाले किसानों को उचित लागत व मुनाफा दिलाना मुख्य उद्देश्य है.
प्रशांत काले ने बताया कि अजिंक्य प्रतिष्ठान, विजय नगर हाउसिंग फेडरेशन, सहकार विभाग, कृषि पणन मंडल, महाराष्ट्र राज्य के सहयोग से कोंकण के चुने हुए उच्च दर्जे के काम करनेवाले किसानों की मदद से यह कार्य शुरू किया है. जीआई मानक प्राप्त कोंकण के देवगड़ का असली हापुस किसानों के बाग से आया है. प्राकृतिक विधि से पकाया हुआ उच्च दर्जे का आम कल्याण-डोंबिवली की विभिन्न सोसाइटियों व चाल में उपलब्ध कराया जा रहा है.
कीमत 400 से 600 रुपए दर्जन
कनफर्मेशन आर्डर पर 50 प्रतिशत एडवांस, बाकी पैसे डिलीवरी पर देने होंगे. देवगड़ अलफांसो 4 ग्रेड में उपलब्ध है. ग्रेड1 प्रति दर्जन 600 रुपए, 4.5 दर्जन की पेटी 2700 रुपए, ग्रेड2 प्रति दर्जन 500 रुपए, 5 दर्जन की पेटी 2500 रुपए,
ग्रेड3 प्रति दर्जन 450 रुपए, 5.5 दर्जन की पेटी 2475 रुपए और ग्रेड4 प्रति दर्जन 400 रुपए, 6 दर्जन की पेटी 2400 रुपए में है. हर ग्रेड में आम की साइज अलग-अलग है. ग्रेड1 में प्रति आम 276-300 ग्राम, ग्रेड2 में 251-275 ग्राम, ग्रेड3 में 226-250 ग्राम और ग्रेड4 में 170-250 ग्राम है. बता दें कि नगरसेविका माधुरी प्रशांत काले की तरफ से यहां पर सब्जी भी उपलब्ध कराई जा रही है.
रिपोर्टर