हाईवे पर बिजली का तार टूटने से दौड़ा करंट

वाराणसी । मेरठ-सोनीपत नेशनल हाईवे पर मिल के पास बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जिस समय यह तार टूटा, उससे पलभर पहले ही वहां से रोडवेज की बस गुजरी थी। गनीमत रही कि कोई मुसाफिर चपेट में नहीं आया और इस हाईवे से काफी संख्या में कांवडि़यों की आवाजाही भी है। हालांकि, कांवडि़यों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत आवाजाही रोकी और सूचना देकर बिजली कट कराई। बाद में ऊर्जा निगम कर्मियों ने लाइन का तार सड़क से उठाकर दूसरी तरफ डाल दिया। गौरतलब है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही से आए दिन कहीं न कहीं कोई हादसा होता रहता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट