स्टार हेल्थ ने अपने 14 वी सालगिरह पर कोलसेवाड़ी पुलिस को दिए हजार मास्क

कल्याण ।। कोरोना वायरस की लड़ाई में "स्टार हेल्थ "अपने स्तर पर हर तरह से सहयोग कर रहा है। पूरे देश में अलग-अलग महानगरपालिका व पुलिस स्टेशन में मास्क वितरण कर स्टार हेल्थ यह कोशिश कर रहा है की पुलिस और पालिका की मदद से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद तक मास्क पहुंच सके। स्टार हेल्थ के  सीनियर ब्रांच मैनेजर  हेमंत झालर ने बताया की कोरोना 19 की वजह से देशभर में शुरू लॉक डाऊन के चलते महाराष्ट्र के हर चौक, हर गली पर तपती धूप में ड्यूटी देने वाले पुलिस योद्धाओं लोगों को  मदद करने में  पीछे नहीं हट रहे हैं । अधिकतर पुलिस वाले मास्क खरीद कर जरूरत मंद लोगों की मदद करते हुए दिखाई दिए । इसी कड़ी में कल्याण कोलसेवाडी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहुराज साल्वे के मार्गदर्शन में स्टार हेल्थ के ब्रांच मैनेजर हेमंत झालर,सीनियर मैनेजर सुशील सिंह, पत्रकार सुजीत श्रीवास्तव कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में जाकर सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल भिसे ,हेड कॉन्स्टेबल महाडिक,पुलिस नाईक अजय चौधरी,हेड कॉन्स्टेबल चकोर की उपस्थिति में तमाम पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को हजार मास्क भेंट दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट