
भोजन भी नहीं मिला ऊपर से मार पड़ी, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2020
- 463 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत भोजन नहीं मिलने के कारण आपसी विवाद हुआ.जिसमें एक व्यक्ति धारदार हथियार लगने से घायल हुआ हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को लगभग शाम 4:30 बजे के आसपास वफा कॉम्पलेक्स, दिल्ली दरबार होटल के सामने अहमदिया चौक के खुली जगह पर मुफ्त भोजन वितरित किया जा रहा था. भोजन लेने के लिए लोगो की कतार लगी हुई थी.इसी कतार में जैनूद्दीन मुतुर्जा अंसारी (48) पिराणी पाडा निवासी लूम कारीगर अपने दो बच्चे अंसारू कमल व नुरुद्दीन भोजन लेने के लिए खड़ा किया था.किन्तु भोजन वितरण करने वालो से शकील शांतिनगर निवासी ने दोनों बच्चों के बारे में शिकायत करने से दोनों बच्चों को भोजन नहीं मिला.जिसके बारे में जैनुद्दीन मुतुर्जा अंसारी द्वारा पूछने पर शकील ने लात मुक्के से मारना शुरू कर दिया.इस झगड़ा को छुड़ाने आऐ अंसारी के लड़का वजहुल कमल पर शकील ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया हैं.अंसारी के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने शकील पर भादंवि के कलम 324,504 प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच पुलिस नाईक बाबले कर रहे हैं।
रिपोर्टर