
सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा सोनो बाजार में राशन सामग्री का वितरण किया
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 19, 2020
- 439 views
चकाई से संवाददाता टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट एबी न्यूज़
सोनो ।। सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा मंगलवार को सोनो बाजार में लॉक डाउन से पिड़ित गरीब तबके के लोगों के बीच डोर टू डोर जाकर राशन सामग्री का वितरण किया गया । वितरण के दौरान सोनो बाजार निवासी अभिशेक बरनवाल एवं दीपक बरनवाल ने भरपूर सहयोग दिये । बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को लेकर किये गये लॉक डाउन के शुभारंभ होते ही इससे पिड़ित परिवारों को चयनित कर सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल के द्वारा राहत सामग्री का वितरण शुरू किया गया है जो लॉक डाउन फोर तक जारी है । वितरण किये गये राहत सामग्रीयों मे चावल , दाल , आलु , सरसो तेल , चुड़ा , सततु , बिस्कुट , नमक , चनाचुर , कपड़े का साबुन , डीटोल साबुन तथा मास्क इत्यादि शामिल हैं ।
रिपोर्टर