फिल्म अभिनेता सलमान खान करेंगे गरीबों की मदत ,फैली अफवाह,उमड़ा जन सैलाब

भिवंडी।। वैश्विक महामारी के कारण देश तालाबंद हैं.सभी रोजगार, कंपनियाँ ,कारखानों भी ठप्प हैं.इस संकटकाल में अनेक सामजिक संस्थाऐ आगे बढ़ कर गरीब मजदूरों की मदत कर रहे हैं. जिससे गरीबों की सहायता हो सकें।
     
भिवंडी शहर में पिछले 50 दिनों से अनेक सामजिक संस्थाऐ आगे आकर गरीब मजदूरों की मदत कर रहे हैं.बुधवार देर रात वंजारपट्टी ,खंडू पाडा तैय्यब मस्जिद के पास  फिल्म अभिनेता सलमान खान आकर गरीबों की मदत करेंगे। इस प्रकार की अफवाह आग की तरह शहर में फैल गयी.देखते देखते लोग तैय्यब मस्जिद के पास इकठ्ठा होने लगें.जिसके कारण जमकर सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाते लोग देखे गये। वही पर किसी को भी कोरोना का भय नहीं रहा.भीड़ इकठ्ठा होने की खबर पाकर स्थानीय शांतिनगर पुलिस ने तैय्यब मस्जिद के पास पहुँच कर भीड़ को हटाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट