पावरलूम शुरु करने के लिए शासन का आदेश आने से कपड़ा व्यवसायियों में खुशी की लहर

कंटनमेट जोन में अब भी नहीं चलेगें पावरलूम

भिवंडी।। कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी से लगभग 50 दिनों से ज्यादा पूरा देश लाॅक डाउन हैं। जिसके कारण कंपनियाँ, कारखाने सभी उद्योग धंधे बंद हैं. मजदूर वर्ग पलायन कर रहे है। जिसको देखते हुए शासन ने अब कुछ सहूलियत देने का फैसला किया हैं.
     
भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग की नगरी हैं यहाँ पर भारी संख्या में पावरलूम मजदूर काम करते हैं. लगभग दो महीने से ठप्प पड़ा पावरलूम के कारण मजदूर पलायन कर रहे हैं. इस पलायन से काफी दिनों तक पावरलूम उद्योग शुरू नहीं हो सकता था.जिसको देखते हुए भिवंडी पूर्व शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे व पालक मंत्री एकनाथ शिदें ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर जल्द पावरलूम शुरू करने के लिए मांग किया था.जिसकों गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने उक्त पत्र शासन को भेजा था. शासन ने अब भिवंडी शहर में पावरलूम उद्योग कुछ शर्तों के साथ शुरू करने के लिए आदेश दिये हैं.
मनपा आयुक्त का विडियो संदेश:
भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने एक विडियो संदेश जारी कर कुछ शर्तों के अधीन रहकर पावरलूम उद्योग फिर से शुरू करने के लिए आदेश दिया हैं.आयुक्त ने कहा कि कंटनमेट जोन छोड़ कर सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, बाहर से आऐ व्यक्तियों तथा कामगारों को सेनेटाईजर करना, कंटनमेट जोन के मजदूरों को काम पर नहीं रखना, बुखार की शिकायत होने पर तुंरत मनपा को सूचित करना आदि शर्तों के साथ कंटनमेट जोन छोड़ कर पावरलूम उद्योग शुरु किया जा सकता हैं ।
शहर के 22 कंटनमेट जोन घोषित:
राजीव गांधी नगर कामतघर, फुले नगर, बह्रानंद नगर, साईद कंपाउड नदीनाका, सलामत पुरा नदीनाका, नये गांव गायत्री नगर, कुभार अली ,ईदगह रोड़, शास्त्री नगर गैबीनगर, घास बाजार निजामपुरा, मिल्तत नगर, ओसवाल वाडी कामतघर, गोविन्द नगर शांतिनगर, म्हाडा कालोनी संगम पाडा,भंडारी कंपाउड, किदवई नगर अवचित पाडा, नये गांच अवचित पाडा , साईनाथ सोसायटी कामतघर,रिवेरा मिल्तत नगर ,न्यु आजाद नगर गातत्रीनगर , आदर्श पार्क अजय नगर, नव जीवन कालोनी पदमा नगर, हरियंत सिटी नवी बस्ती को कंटनमेट जोन घोषित किया गया हैं इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने दिया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट