कल्याण से गोरखपुर के लिए 1750 यात्रियों को लेकर ट्रेन हुई रवाना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2020
- 541 views
कल्याण ।। कोरोना के दुष्प्रभाव के रोकथाम के लिए सरकार ने लॉक डाउन कर रखा है। जिससे गरीब मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना का असर चरम सीमा पर चल रहा है। लॉक डाउन के बढ़ते कालावधि के चलते मुंबई में फंसे मजदूर वर्ग के लोग अपने राज्य गांव जाने के लिए बहुत आतुर है,मुंबई,पनवेल,बांद्रा सहित कुछ अन्य स्टेशनों से उत्तरप्रदेश के लिए श्रमिक ट्रेनें लगातार जा रही है लेकिन कल्याण से उत्तरप्रदेश के लिए ट्रेनें ना चलाये जाने के बाद लोगो मे गुस्सा था आखिरकार रेलवे विभाग ने कल्याण वासियो की भी सुध ली और यहां से यूपी के लिए ट्रेनें चलाई जाने लगी इसी क्रम में रविवार को कल्याण से गोरखपुर के लिए फिर से ट्रेन रवाना की गई यह ट्रेन शाम को 6.03 बजे रवाना की गई जिसमें 1750 यात्री सवार थे। सवार यात्रियों में गांव जाने को लेकर विशेष खुशी देखी गयी। इस समय यशवंत भटकर, अनूप जैन, आर पी एफ अधिकारी कल्याण अजित माने सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
रिपोर्टर