गोली मारने की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर के बगल में काशीपुरम कालोनी में डीलर विनय सिंह को रात के समय घर के बाहर गोली मारने की धमकी के ज्ञात दो आरोपित रश्मि नगर निवासी गिरधारी पटेल व काशीपुरम के लालू यादव को पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार दो आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम गुरुवार को दिनभर छापेमारी करती रही, लेकिन दोनों आरोपित पकड़ में नहीं आ सकें।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में प्रापर्टी विवाद को ही घटना का कारण माना जा रहा है। इस मामले में सकलडीहा निवासी रामशरण के अलावा एक अन्य अज्ञात की तलाश नहीं हो पाई है। चूंकि हमलावर हेलमेट लगाए थे इसलिए पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के आधार पर अज्ञात की पहचान कर गिरफ्तारी में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल विनय की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक चंदौली जिले के कादिरनगर निवासी विनय सिंह काशीपुरम में मकान बनवाकर पिछले दो साल से परिवार के साथ रहते हैं। रात में वह घर के बाहर टहल रहे थे। उसी दौरान दो बाइक से पहुंचे चार युवकों ने विनय को रंगबाज कहते हुए सबक सिखाने की बात कही। इस बीच विनय आरोपियों द्वारा पहने हेलमेट के शीशे को उठाकर उनकी पहचान करने को जैसे ही आगे बढ़े कि एक आरोपित ने लक्ष्य कर गोली चला दी। संयोग से गोली हाथ के आरपार हो गई। बाद में विनय को परिजनों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट