कल्याण पूर्व में कोरोना का आतंक सिर्फ पूर्व में आज आये सबसे खतरनाक आंकड़े, देखे पूरी रिपोर्ट
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 30, 2020
- 783 views
कल्याण ।। कोरोना संक्रमितों के मामले में शनिवार को फिर तेजी पाई गई जिनमे सिर्फ 24 मरीज कल्याण पूर्व से पाये गए है पूर्व के यह आंकड़े बहुत ही भयानक है जिसके तहत 38 कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 980 तक जा पहुची है इनमें 618 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 334 लोग डिस्चार्ज हो चुके है मरनेवालों की संख्या भी बढ़कर 28 हो गयी है
आज कुल 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमें डोम्बिवली पूर्व के 2 पुरुष व 7 महिला, कल्याण पश्चिम के 3 पुरूष व 2 महिला, कल्याण पूर्व के 18 पुरुष(1की मौत) व 6 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है ।
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 314, कल्याण पश्चिम में 171, डोंबिवली पूर्व में 221, डोंबिवली पश्चिम में 188, मांडा टिटवाळा में 52, अंबिवाली में 19, शहद में 3, ठाकुर्ली में 4 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर