माप के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष गंगा में डूबे बालकों के परिवार से मिला और को सांत्वना दिया
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 31, 2020
- 397 views
वाराणसी: अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा जी के संग वाराणसी के जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा नंदवंशी वाराणसी के महासचिव मनीष विश्वकर्मा वाराणसी के मंडल महासचिव राम रेनू चंदन पूर्वांचल के उपाध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के संघ रामनगर में गंगा नदी में डूबे 5 किशोरों के पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस बढ़ाने व सांत्वना दिए पीड़ित परिवार के लोगों की पीड़ा को देखकर आंखें नम हो गई सरकार का नारा दो "हम दो हमारे दो पालन करते हुए तीन परिवार तो ऐसे हैं, जिनको एक ही पुत्र था उनके बुढ़ापे का सहारा वह भी उनसे छिन गया इसी कड़ी में सरकार से पीड़ित परिवार को कुछ अनुदान मिले इसके लिए वहां की चेयरमैन माननीया रेखा विश्वकर्मा जी से मुलाकात किया और सरकार द्वारा जो भी दुर्घटना मुआवजा बनता है उसको दिलवाने के लिए उनसे मिले उनकी दीन दशा को देखकर आर्थिक मदद दुर्घटना मुआवजा की बात किए ताकि पीड़ित परिवार को लाॅकडाउन के मार के बाद इस मार से बचने का कुछ सहयोग प्रदान हो सके यदि माननीय चेयरमैन महोदय जी शासन और प्रशासन से गुहार लगाकर उन को आर्थिक मदद दिला देती हैं तो अति उत्तम होगा नहीं तो मौलिक अधिकार पार्टी इसके लिए सरकार से पीड़ित परिवार को सहायतार्थ मिले और गुहार है कि सिपाही घाट को बैरिकेडिंग कर दिया जाए जिससे हर साल होने वाली घटनाओं से निजात मिल सके
रिपोर्टर