
चक्रवाती तूफान को लेकर कल्याण डोम्बिवली मनपा ने जारी किया निर्देश
- Hindi Samaachar
- Jun 02, 2020
- 780 views
कल्याण ।। अरब सागर में चक्रवाती तूफान के आने की सूचना पर कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका नें स्वास्थ विभाग व अन्य विभागों को सचेत किया है तथा नागरिकों को 2 जून से 4 जून तक सतर्क रहने की हिदायत दी है ।
मौसम विभाग से जारी सूचना के अनुसार ठाणे जिले में 2 जून से 4 जून के बीच बिजली की चमक-गरज के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा नें आरोग्य विभाग को दवाइयों का उचित स्टॉक रखने, जनरेटर आदि आवश्यक उपकरणों को तैयार रखने तथा सभी कर्मचारियों को शिफ्ट के अनुसार उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है तथा विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया है कि सभी विद्युत खभों की जांच व मरम्मत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि जहाँ पर कोरोना मरीज हैं वहाँ की विद्युत आपूर्ति अखंडित रहे।
वहीं प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना देकर उन्हें सचेत करें। महापौर विनीता राणे तथा मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने क्षेत्र की जनता से यह अपील की है कि तूफान के समय घर से बाहर न निकलें तथा छतों पर पतरा हो तो वहाँ न जाएं, किसी तरह की अफवाहें न तो फैलाएं न ही उस पर ध्यान दें। सभी नगरसेवक अपने क्षेत्र की जनता की सहायता करें।
रिपोर्टर