जेवर और नगदी लेकर फरार हुआ लुटेरा दूल्हा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 10, 2018
- 447 views
वाराणसी । नोएडा में 2017 में शादी के बाद 40 लाख के जेवर और नगद लेकर फरार आरोपी ने एक बार फिर वारदात को
अंजाम दिया है। आरोपी ने बनारस में पांचवीं वार शादी कर युवती को धोखा देते हुए
लाखों रुपये हड़पकर भाग गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बनारस पुलिस ने नोएडा पुलिस
से आरोपी तरुण के मामले की जानकारी मांगी है।
पुलिस के मुताबिक नोएडा और वाराणसी के अलावा मेरठ, इंदौर और चंडीगढ़ में युवक पर शादी कर पैसे व नगद लेकर फरार होने के मामले दर्ज हैं। नोएडा पुलिस के मुताबिक सेक्टर-34 निवासी एक युवती बैंक में नौकरी करती है। जिसका वेतन करीब 80 हजार रुपये प्रतिमाह हैं। पिछले साल सितंबर में उसकी नोएडा निवासी तरुण से शादी हुई थी।शादी से पहले तरुण ने अपनी जमीन-जायदाद कई शहरों में बताई थी और वहां ले जाकर युवती को दिखाया भी था। हालांकि बाद में पता चला कि वह सभी प्रॉपर्टी किराये पर थीं। इसी तरह का झांसा देकर युवती से शादी की और फिर जेवरात समेत करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके आरोपी फरार हो गया था।आरोप है कि नोएडा से फरार होने के बाद आरोपी ने इंदौर में भी इसी तरह एक अन्य युवती से शादी की और वहां से भी लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी पर नोएडा के मामले की रिपोर्ट सेक्टर-24 में दर्ज की गई थी।
रिपोर्टर