ट्रैक्टर ट्राली के ठोकर से दो युवकों की मौत

देवरिया,रुद्रपुर ।। एक ट्रैक्टर ट्राली नारायणपुर से पांडे माझा की तरफ जा रहा था ।पांडे माझा के पास बलवंत सिंह निवासी करणपुरा 35 वर्ष पुत्र सूरज सिंह कोगभीर चोट आई जिससे वे घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिए इनकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है ।साथ ही मनोज सिंह पुत्र मार्कंडेय को भी चोट आई है  घटना का कारण ट्रैक्टर में लाइट का ना होना बताया जाता है । उनकी भी हालत गंभीर है ,फिर भी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ आज चिकित्सा के दौरान  मनोज सिंह की भी मौत हो गई  ।ट्रैक्टर ट्राली रुद्रपुर की तरफ जा रही थी और बलवंत व मनोज विपरीति दिशा से जा रहे थे ।लाईट न होने के करण से यह दुर्घटना हुआ हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट