देवघर: पालाजोरी में दो बाइक सवार की भिड़ंत, एक की मौत और दो घायल

झारखंड देवघर ।। देवघर जिला के पालोजोरी थानांन्तर्गत पालाजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर महुआडाबर गांव के पास बुधवार की शाम दो बाइक के बीच भिड़ंत की घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के रांगामटिया गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सिदाम पंडित के रुप में हुई है। जबकि घायल नजरूल अंसारी पालोजोरी थाना क्षेत्र के जड़गड़िया और मो. शहबाज मसलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों को इलाज के लिए पालोजोरी पीएससी में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सिदाम बाइक से पालोजोरी से अपने गांव की ओर जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।बहरहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल की बात कही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट