राष्ट्र कल्याण पार्टी के प्रयत्नों से 154 मजदूर विमान से पहुचे उड़ीसा
- Hindi Samaachar
- Jun 04, 2020
- 499 views
कल्याण ।। लाकडाउन के चलते कल्याण व उल्हासनगर में फसे 154 मजदूरो को राष्ट्र कल्याण पार्टी व ग्लोबल राइट्स फाउंडेशन के माध्यम से हवाई जहाज से उड़ीसा मुफ्त में भेजा गया ।
गौरतलब हो कि उड़ीसा में रहनेवाले अनेक मजदूर कल्याण व उल्हासनगर में काम कर रहे थे यही पर उनका गुजर बसर हो रहा था परंतु लाकडाउन के चलते सारे काम धंधे ठप्प पड़ गए थे और यह सभी यही पर अटक गए थे इनकी संख्या कम होने के कारण इनको इनके गाँव भेजना भी बड़ी मुसीबत बन गयी थी पर राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलेश तिवारी व महासचिव राहुल काटकर तथा ग्लोबल राइट्स फाउंडेशन के डॉ. नांबियार ने इन मजदूरो का बीड़ा उठाया और मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानवाहक अधिकारी से मिलकर इन 154 मजदूरो को उनके पैतृक गांव उड़ीसा मुफ्त में भेजने का सुविधा करवाया अपने गाँव के लिए निकलते समय इन मजदूरो के चेहरे पर अलग ही खुशी झलक रही थी ।
रिपोर्टर