राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

वाराणसी  - सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर -गोराई वाराणसी में राष्ट्रिय कृमि  मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक  श्री राजेश कुमार जी के तत्वाधान में स्वास्थ्य केंद्र के एनम श्रीमती मंजू सिंह, शंकुल प्रमुख न्याय पंचायत -देईपुर,  ने ४५० विद्यार्थियों को कृमि नाशक दवा खिलाई और रोगों से मुक्त रहने का सीख दिया। विद्यालय के पदाधिकारी विद्यार्थी, दिवस पर तरह -तरह का उद्घोष देकर लोगो को जागरूक किया। विद्यालय के उप प्रधनाध्यापक श्रीमती चंदा शर्मा ने विद्यर्थियों को नाख़ून साफ रखने ,वस्त्र साफ-सुथरा धारण करने का संकल्प दिलाया। प्रधानाध्यापक ने कहा की आज सम्पूर्ण देश में कृमि मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। सरकार का अच्छी पहल हैं जिससे हमारे देश के बच्चे स्वस्थ होगें और निरोग होगें।  जिससे एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। स्वास्थ  ही धन है। यदि हमारा  स्वास्थ  ही सही नहीं रहेगा तो किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा और हम अध्ययन -अध्यापन सही ढंग से नहीं कर सकते।शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करें ,शौच के बाद अपने  हाथ को साबुन से धोएं।  सरकार का यह पहल बहुत ही सराहनीय है।मौके पर उमेश प्रासद शर्मा जी , शिव शंकर जी,शशी जी धर्मेंद्र जी, सीमा जी चांदनी जी ,प्रीति जी आदि लोग उपस्थित रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट