तारा अक्षर नवसाक्षर महिलाए बनी कोरोना योद्धा, पांच सौ मास्क नि:शुल्क वितरित

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। भदोही जनपद में  सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिब्स नई दिल्ली एंव सार्थक संस्था के द्वारा संचालित तारा अक्षर कार्यक्रम से हुई।नवसाक्षर महिलाओ ने भदोही जिले के औराई ब्लाक के ग्राम पंचायत अछ्वर में ग्राम प्रधान कमला देवी जो की तारा अक्षर से नव साक्षर महिला है, जिनके नेतृत्व में कुसुम के साथ दर्जनों नवसाक्षर महिलाओ ने लगभग 500 मास्क की सिलाई करके गाँव में जरुरत मंद लोगो को वितरण किया और लोगो को कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी कोविड19 के बारे में बताकर इस महामारी से बचावके बारे में जागरूक किया।तथा मास्क पहनने का तरीका एंव मास्क की साफ सफाई का तरीका सिखाकर मास्क पहनने का महत्व को बताया।तथा कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगो को बार बार साबुन से हाथ धोने, सामाजिक दुरी बनाये रखने, और केवल आवश्यक कार्य बस घर से बाहर  निकलने के लिए प्रेरित किया।इस अभियान में मुख्य रूप से नवसाक्षर ग्राम प्रधान कमला देवी, कुसुम, जयदेवी के साथ दर्जनों महिलाये इस सराहनीय कार्य में अपनी सहभागिता किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट