
शिवसेना उपशहर संघटक द्वय द्वारा 'आर्सेनिक अल्बम' दवा का वितरण
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 07, 2020
- 517 views
कल्याण : युवा शिवसेना नेता, शिवसेना के उपशहर संघटक विनीत पांडे व विशाल पांडे द्वारा कोरोना से बचाव हेतु, रोग प्रतिकारक छमता बढाने के लिये होमियोपैथिक औषधी अर्सेनिक अल्बम ३० का मुफ्त वितरण किया गया।
शुक्रवार को शिवसेना के उपशहर संघटक विनीत पांडे व विशाल पांडे द्वारा चिंचपाडा, नांदिवली व पिसवली परिसर मे कोरोना से बचाव हेतु, रोग प्रतिकारक छमता बढाने के लिये होमियोपैथिक औषधी अर्सेनिक अल्बम ३० का मुफ्त वितरण किया। इस दवा के सेवन करने हेतु डा. आस्था पांडे (BHMS, MS ) के सुझाव व दवा लेने के निर्देश को भी दवा के साथ लोगो को जानकारी दी गयी।
इसके अलावा शिवसेना नेता विनीत पांडे व विशाल पांडे के नेतृत्व मे कोरोना महामारी के दौरान लगभग ५०० जरुरत मंद परिवारो को राशन व जीवनावश्यक सामग्री अभी तक वितरीत कि जा चुकी है तथा कई परप्रांतीय श्रमिक मजदुरों को भी उनके गाव भेजा गया।
कल्याण के शिवसेना के युवा सांसद डा. श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन मे विनीत पांडे व उनके सभी सहयोगी ईस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान सभी समाज के जरुरत मंद लोगो को मदद कर रहे है।
रिपोर्टर