वाराणसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

रिपोर्टर- संगीता जायसवाल

वाराणसी ।। इंद्रपुरी में एक कोरोना पॉजिटिव  मिला शिवपुर में इंद्रपुर पर वार्ड नंबर 1 में दिनांक 6 जून  2020 को प्रभु साव नामक व्यक्ति मुंबई से घर वापस आया l सोमवार को मध्यान्ह पुलिसकर्मी एंबुलेंस के साथ पीड़ित के आवास  आवाज से हॉस्पिटल ले गए जहां पीड़ित का का इलाज चल रहा है l   बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शासन प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क लगाना अति आवश्यक कहा l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट