
गांव के प्रधान को मिली जान से मारने की धमकी
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2018
- 443 views
वाराणसी । टांडा गांव के प्रधान को जान से मारने की धमकी देने वाला हथियारों के साथ प्रधान के घर पर हमलाकर दिया तथा गाली गलौज की। प्रधान उस समय घर से बाहर था। प्रधान को पता चलने पर छः के नाम दर्ज कराया गया।
गांव टोढ़ीपुरा के प्रधान शरीफ अहमद का कहना कि गांव के आदिल व उसमान के खिलाफ शाहबाद में गोवंशीय अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। दस अगस्त को पुलिस जानकारी करने आई थी। उसने उनका पता बताया। इसी रंजिश में आरोपी तमंचा, चाकू, लाठी डंडे लेकर उसके घर पहुंच गए। गाली-गलौज कर वापस चले गए। प्रधान शरीफ ने गांव के दानिश, मुनीश, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आसम, अशरफ व उसमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्टर