
मानसूनी सिजन में डायरिया की चपेट में आने से 10 लोग बीमार
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2018
- 463 views
चंदौली। सिकंदरपुर गांव में शनिवार को डायरिया की चपेट में आने से 10 लोग बीमार पड़ गए। स्थिति गंभीर होते देख स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पीएचसी प्रभारी डा. सुजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने बीमार लोगों का उपचार किया। गांव के जोखू (64), पनारू (40), मुहम्मद शाद (3), मुस्कान (2), नूर सबा (13), समा (3), नजराना (4), मंकसा (10) वर्ष व शिवा (10 माह) को उल्टी, दस्त होने लगी। डा. सुजीत कुमार ने ग्रामीणों को बासी भोजन से परहेज करने को कहा। वही ताजा भोजन व उबले पानी का बराबर प्रयोग करने की सलाह दी। और डायरिया का प्रकोप बढ़ाता जा रहा है। टीम के सदस्यों ने दवाओं का वितरण करने के अलावा कुओं व नालो में भी ब्ली¨चग पाउडर का छिड़काव किया।
रिपोर्टर