
प्रदेश सरकार जिला अस्पताल के तोहफे का सौगात भदोही वासियों को दे -दिनेश कुमार यादव दादा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 10, 2020
- 1047 views
रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री
ज्ञानपुर, भदोही ।। भदोही जिले में सौ शय्याओं वाले जिला अस्पताल की मांग को लेकर मुहिम थमने का नाम नहीं ले रही है। आज इस संदर्भ में अपनी मांग को लेकर समाजसेवी एवं पत्रकार दिनेश कुमार यादव दादा ने भी ताल ठोक दी है और राज्य सरकार से अभिलंब जनहित को देखते हुए भदोही जनपद को शीघ्र ही सौ शय्याओं वाले जिला अस्पताल की सौगात देने की राज्य सरकार से मांग कर डाली। सुरियावां क्षेत्र के ग्राम सनाथपट्टी खरगपुर के निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ दादा यादव युवा समाजसेवी एवं पत्रकार ने कहा कि जिस तरीके से भदोही की जनता जिला अस्पताल की मांग सोशल मीडिया व प्रशासन को पत्र देकर मांग कर रही है इस पर भदोही जनपद के प्रतिनिधि को विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द जिला अस्पताल को शुरू करवाना चाहिए।जिससे भदोही की जनता को राहत मिल सके आपको बता दें भदोही जनपद में आज तक ऐसी व्यवस्था नहीं हो पाई जिससे लोगों को अन्य जनपदों में जाना पड़ रहा है जिस तरीके से भदोही जनपद के जन-जन में यह आवाज उठने लगी है और जितने भी लोग इस मांग को उठाने में पूरा सहयोग समर्थन कर रहे हैं सभी लोगों को दिनेश यादव दादा की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आप जैसे लोगों की वजह से जिला अस्पताल जैसे प्रमुख मुद्दे को लेकर इतने बड़े काम का मुहीम चल गया है आने वाले समय में जिला अस्पताल सम्सया का हल होगा और जिला अस्पताल बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि बस सभी जनपद वासियों का सहयोग होना चाहिए हम लोगों को एकजुट होकर के इस आंदोलन में सहयोग करना होगा और लड़ाई आर-पार की लड़नी होगी तब जाकर के यहां के प्रतिनिधि और उत्तर प्रदेश के सरकार को मालूम होगा भदोही जनता की ताकत क्या होती है।
रिपोर्टर