
चाँदी का सिक्का दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 11, 2020
- 462 views
कैमूर जिला संवादाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ)चांद ।। चांदी का सिक्का दिखाकर ठगने वाला गिरोह का का मुख्य सरगना तासीर धोबी ग्राम धरौली जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया पिछले एक साल से फरार था पूर्व में चांद थाने में दिनांक 28/08/2019 को भरत कुमार जयसवाल पिता संकठा जयसवाल ग्राम कटरा बाजार थाना कोतवाली जिला भदोही के द्वारा चांद थाने में शिकायत की गई थी कि उनको एक फेरीवाले जिसका नाम संजय कुमार है द्वारा सूचना दिया गया कि यह चांदी का सिक्का बेच रहे हैं और चांदी के सिक्के लेने हेतु खरौली गांव बुलाया 8500/- रुपए में2.5 किलोग्राम प्राचीन चांदी के सिक्के बेचने के नाम पर सिक्का दिखाकर मारपीट कर पैसा छीन लिए थे इसकी सूचना थाने को दी गई थी छापामारी के क्रम में 104 पुरानी चांदी के सिक्के ₹120100 का असली नोट ₹730000 जाली नोट आदि बरामद हुआ उस समय उनका पुत्र आसिफ गिरफ्तार होकर जेल गया था लेकिन और इनका मुख्य सहयोगी पिंटू गिरी अब तक फरार था जिनमें इनकी गिरफ्तारी हुई पिंटू गिरी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है गिरफ्तार व्यक्ति तासीर धोबी पिता स्वर्गीय श्री सुतुर्जा धोबी का एक पुराना गिरोह है यह और गिरोह के लोग 10-15 जिलों में अपना जाल फैला आए हुए हैं तथा अपने दलालों के माध्यम से मोबाइल से फोन कर सूचना भेजवाते हैं क्यों उनके पास 2.5 किलोग्राम पुराने चांदी के सिक्के हैं जो इन्हें अति आवश्यक कार्य जैसे बेटी की शादी / घर बनाने हेतु कम कीमत पर बेचने की मजबूरी है बताते हैं तथा पहले कस्टमर को 10-15 पुराने चांदी के सिक्के नमूने के तौर पर भिजवा देते हैं और जब कस्टमर उस सिक्के को जांचने परखने के पश्चात उनके पास नियत तिथि और समय को लाख डेढ़ लाख रुपया का चांदी के सिक्के खरीदने आते हैं तो ये एक गिरोह के लोग मारपीट कर उनका पैसा छीन लेते हैं निकटवर्ती पहाड़ों में छुप जाते हैं यह पूरे घटनाक्रम में अपने आप को मुसहर जाति के लोग बताते हैं उनके साथ एक औरत भी है जिसे ये लोग मामी कह कर पुकारते हैं गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम(1) पिंटू गिरी(2)संजय गिरी (3) सिकंदर धोबी(4) मनीष धोबी (5)आशिक धोबी (6) मामी उर्फ़ बासमती देवी पति संजय राम सभी ग्राम खरौली थाना चांद जिला कैमूर के हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
रिपोर्टर