टेंपो चालक हत्याकांड के तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। लॉक डाउन से पहले 17 मार्च को लापता टेंपो चालक दिनेश यादव हत्याकांड संख्या 95 / 20 मैं संलिप्त तीन अपराधी को झाझा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है झाझा पुलिस को हत्याकांड में शामिल कुछ अपराधियों का पता चला कि वह लोग अपने अपने घरों में हैं इसी सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुवाई में एसआई त्रिपुरारी कुमार , Psi नीरज कुमार , रोहित कुमार , के नेतृत्व में टीम तैयार कर तीनों अपराधियों को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया! जबकि हत्या के मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर है ! गिरफ्तार अपराधियों मे दो बेलहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है तीनों अपराधी की पहचान बृजलाल टूडू , अनिल टूडू और एक सोनो थाना अंतर्गत भीठरा गांव के प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मौके पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि दिनेश यादव टेंपो चालक को यहां से अपहरण करके बसमत्ता बेलहर में हत्या कर दी गई थी और हत्या के बाद चोरनिया से बाहर एक पुल है उस पुल के खोल के अंदर उसके डेट बॉडी को छुपा दिया गया था, हमारे टीम के द्वारा उसको पहले पूरा खोजा गया और हम लोगों के द्वारा लगातार खोजने का काम किया जा रहा था हम लोगों को जो किट मिले उसके आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी की गई गिरफ्तारी के बाद और भी चीजों की खुलासा हुआ है इसमें और भी लोग वहां पर बाइक से आए थे इसके साथ ही रात में इन लोगों ने वहां पर पार्टी भी किए थे इन लोगों ने पार्टी के बाद दिनेश यादव की हत्या कर दिए थे इसमें अभी किसी के नाम का खुलासा नहीं करेंगे हत्या का कारण था कि कुछ जमीन इसने बेटे थे इसके पैसे में लेन देन मैं पार्टनर के साथ आपसी रंजिश हो गए थे ! बता दें कि लहरनियाटांड निवासी दिनेश यादव अपने ससुराल में रहकर टेंपो चलाया करता था 17 मार्च को कुछ लोगों ने उसके टैंपू को रिजर्व कर बेलहर की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी खोजबीन के बाद पुलिस को 15 अप्रैल को मृतक दिनेश यादव का शव बेलहर थाना क्षेत्र के   चोरनिया पहाड़ के पास पुल के नीचे खोल से बरामद किया गया था !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट